Anupam Kher Write Emotional note for Sushant Singh Rajput ahead of 'Dil Bechara' Release, The entire country is eagerly waiting for the release of actor Sushant Singh Rajput’s last film Dil Bechara which is all set to premiere on Disney Hotstar on July 24. Just ahead of the release, veteran actor Anupam Kher penned a heartfelt note for the actor.
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा शुक्रवार को डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है और फिल्म को फुल रेटिंग्स भी मिली हैं। जिससे इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है। खास बात ये है कि फिल्म को देखने के लिए किसी को भी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना। नॉन सब्सक्राइबर्स भी इस फिल्म को फ्री में देख सकेंगे।
#AnupamKher #SushantSinghRajput #DilBechara